गोंडवाना अस्मिता बहुद्देशीय संस्था के द्वारा संस्था सद्यस तिरु.प्रभाकरजी टेकाम सर के जन्मोत्सव पर दिनांक ०१ जुलै २०२१ को मासरगट्टा गडचिरोली में आरोग्य शिबीर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था, साथ में पास के आरोग्य विभाग से कोव्हिडं-१९ के लसीकरण का भी कॅम्प वहापर लगाया गया था.इस आयोजन में संस्था के विभिन्न राज्य के सद्यस अपना योगदान देणे के लिये बडे हर्षोउल्लास से आयेथें.